Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी

Railway Recruitment Board

रेलवे भर्ती

नई दिल्ली| आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा का आयोजन 28 दिसंबर से होने जा रहा है। ऐसे में परीक्षा से जुड़ा विस्तृत शेड्यूल 18 दिसंबर को जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे। इसलिए उम्मीद है कि 24 दिसंबर को परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होंगे। वहीं 18 दिंसबर को स्टूडेंट्स को सीबीटी डेट, सिटी डिटेल के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी।

रेलवे के मिनिस्ट्रीरियल एंड आइसोलेटिड कैटगरी पदों के लिए भी आरआरबी परीक्षाओं की डिटेल जारी कर चुका है। ये परीक्षाएं 15 दिसंबर से शुरू हो रही हैं। इसके एडमिट कार्ड भी आज या कल में जारी हो जाएंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों तो एक सेल्फ डिक्लेरेशन पैराग्राफ लिखना होगा। इसके लिए एडमिट कार्ड में खाली जगह मिलेगी। इसके अलावा इसमें हस्ताक्षर के लिए भी जगह खाली  छोड़ी गई होगी।

आपको बता दें कि  आरआरबी ने मिनिस्ट्रियल व आइसोलेटेड पदों पर कुल 1665 वैकेंसी निकाली गई थी। इस भर्ती के तहत जूनियर स्टेनोग्राफर हिन्दी, इंग्लिश, ट्रांसलेटर, कुक, वेलफेयर इंस्पेक्टर, टीचर, लॉ असिस्टेंट एवं अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी।

अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, साथ ही ईमेल आईडी और फोन नंबर अपडेट करने का भी मौका

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की घोषणा के मुताबिक एनटीपीसी (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) के 35000 से ज्यादा पदों के लिए ये भर्ती परीक्षा मार्च 2021 तक चलेगी। इस भर्ती के लिए करीब डेढ़ करोड़ युवाओं ने आवेदन किया है।

मिनिस्टीरियल एवं आइसोलेटेड कैटेगरी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी यह जान चुके हैं कि उनका सीबीटी 15 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच किस डेट को है और किस शहर में है। अब उन्हें एमडिट कार्ड का इंतजार है। परीक्षा तिथि से चार दिन पहले जारी होना शुरू होंगे। जैसे अगर किसी अभ्यर्थी की परीक्षा 15 दिसंबर के दिन है तो उसका एडमिट कार्ड 11 दिसंबर को जारी होगा।

आरआरबी एनटीपीसी चयन प्रक्रिया:

Exit mobile version