रेलवे भर्ती बोर्ड ने क्षेत्रीय वेबसाइट पर कोलकाता रीजन के लिए एनटीपीसी प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने एनटीपीसी परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट rrbkolkata.gov.in के जरिए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
28 दिसंबर से शुरू हो रही हैं परीक्षा
RRB NTPC परीक्षा 28 दिसंबर 2020 से 13 जनवरी 2021 तक होगी। लगभग 1.25 करोड़ अभ्यर्थी रेलवे की परीक्षा को देंगे। प्रथम चरण की CBT परीक्षा के पहले चरण में 23 लाख अभ्यर्थी एग्जाम में बैठेंगे। आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) पद पर चयन के लिए आयोजित की जाती है। इन परीक्षाओं के लिए गाइडलाइन भी जारी हो चुकी है। परीक्षाओं का आयोजन कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों के पालन के तहत होगा।
राम मंदिर के लिए मोरारी बापू ने दिया इतने करोड़ रुपए, अब तक का सबसे बड़ा दान
रेलवे भर्ती परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को फेस्क मास्क पहनना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी रुमाल या गमछा बांधकर परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे। परीक्षा केंद्रों को परीक्षा से पहले पूरी तरह से सेनिटाइज किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर छह फीट की दूरी पर बैठकर अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। अगर किसी अभ्यर्थी का मास्क ठीक नहीं है, तो उसे परीक्षा केंद्र पर दूसरा मास्क दिया जाएगा। परीक्षा से पहले अभ्यर्थी को स्वस्थ होने का प्रमाणपत्र देना होगा। आरआरबी एनटीपीसी के पहले चरण की परीक्षा 90 मिनट की होगी। जिसमें 100 प्रश्न होंगे। जनरल अवेयरनेस से 40, मैथ्स व रीजनिंग से 30-30 प्रश्न होंगे।
RRB NTPC एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें
– सबसे पहले रीजनल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
– आरआरबी की रीजनल आधिकारिक वेबसाइट rrbkolkata.gov.in है।
– यहां आपको एडमिट कार्ड का लिंक मिलेगा।
– जिस पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा।
-यहां आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा।
-इसके बाद आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
– इस तरह आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट ले सकते हैं।