राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने ग्राम विकास अधिकारी (VDO) परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड में उपस्थित हुए थे, वे अब आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
RSMSSB VDO मेन एग्जाम 2022 9 जुलाई को आयोजित किया गया था. मेन्स में क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया गया था, जो 06 सितंबर 2022 को आयोजित किया गया था. बोर्ड ने अब इंटरव्यू में क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों को फाइनल लिस्ट (RSMSSB VDO Merit List 2022) जारी कर दी है. उम्मीदवारों नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
RSMSSB VDO Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर न्यू नोटिफिकेशन में जाएं और ‘Village Development Officer 2021: Recommendation and Cut Off Marks’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: स्क्रीन पर चयनित उम्मीदवारों पीडीएफ लिस्ट खुल जाएगी.
स्टेप 5: अपना रोल नंबर चेक करें और आगे लिए लिस्ट डाउनलोड करके अपने पास रख लें.
बता दें कि राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 5396 रिक्तियां निकाली गई थी. इन रिक्तियों पर कुल 4774 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. वहीं दस्तावेज व अन्य कारणों के चलते 478 उम्मीदवारों को प्रोविजनली शॉर्टलिस्ट किया गया है. इन उम्मीदवारों को 07 दिन के अंदर बोर्ड कार्यालय में जाकर दस्तावेज दिखाने का समय दिया गया है. वरना उम्मीदवारी रद्द भी हो सकती है.