चेन्नई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत गुरुवार को चेन्नई में आयोजित पोंगल उत्सव में भाग लिया है। श्री भागवत ने पोन्निअम्मनमेडु स्थित देवी श्री कुडुम्बदी चिन्नमन मंदिर में पोंगल समारोह की शुरुआत की।
श्री भागवत ने पोंगल समारोह के लिए मंदिर में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए इस उत्सव में भाग लेने पर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु को छोड़ कोई अन्य राज्य तीन दिनों तक पोंगल का उत्सव नहीं मनाता है।
31 जनवरी से बच्चों को पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ
उन्होंने इस मौके पर भगवान सूर्य की उपासना किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मानव ने सूर्य के समान होने का प्रयास किया है। उन्होंने लोगों से लड़ने की बजाय ‘मीठी भाषा’ का उपयोग करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने बाद में मूलाकोदाई उपनगर में आयोजित एक अन्य पोंगल समारोह में भी भाग लिया।
श्री भागवत के अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान युवा पेशेवरों और स्टार्ट-अप मालिकों से मिलने की उम्मीद है। उनके प्रतिष्ठित लोगों के साथ बातचीत करने की संभावना है। आरएसएस प्रमुख संगठन के स्थानीय पदाधिकारियों के साथ संगठन के कार्याें की भी समीक्षा करेंगे।