राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत कल यानी गुरुवार को दिल्ली का दौरा करेंगे। इस दौरान, मोहन भागवत संगठन के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ अनौपचारिक बैठकों में भाग भी ले सकते हैं। अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने इसकी जानकारी दी।
सुनील आंबेकर ने कहा कि सरसंघचालक की यह दिल्ली की नियमित यात्रा है। इस दौरान वे कई बैठकें करेंगे। सभी सह सरकार्यवाह और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी मौजूद रहेंगे।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण में आई गिरावट लेकिन ब्लैक फंगस ने पकड़ी रफ्तार
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव के एजेंडे को लेकर मंथन किया जाएगा। सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले मोहन भागवत के साथ यूपी चुनाव और कोरोना महामारी समेत कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे।