Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आरएसएस नेता बोले- कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के सिर चढ़ा सत्ता का अहंकार

नरेंद्र सिंह तोमर narendra singh tomar

नरेंद्र सिंह तोमर

नई​ दिल्ली। केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ दो महीने से भी ज्यादा वक्त से आंदोलन जारी है। इसको देखते हुए आरएसएस नेता रघुनंदन शर्मा ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सत्ता का अंहकार नरेंद्र सिंह तोमर के सिर चढ़ गया है।

मध्य प्रदेश से बीजेपी के राज्यसभा सांसद रह चुके शर्मा ने दो दिन पहले अपने फेसबुक पोस्ट में यह भी सुझाव दिया कि तोमर को राष्ट्रवाद मजबूत करने के लिए काम करना चाहिए।

अपने सोशल मीडिया पोस्ट की शुरुआत में आरएसएस नेता ने लिखा कि नरेंद्र जी आप सरकार का अभिन्न और अहम हिस्सा है। हो सकता है कि आपकी मंशा किसानों की मदद करने की हो, लेकिन अगर कुछ लोग नहीं चाहते कि उनकी मदद की जाए तो फिर ऐसी भलाई करने का क्या फायदा? अगर कोई निर्वस्त्र रहना चाहे तो उसको जबरन कपड़े पहनाने का क्या फायदा?

अबराम के साथ लंच डेट पर निकलीं गौरी खान, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मां-बेटे का लुक

उन्होंने आगे लिखा कि अगर आपको लगता है कि आप अपनी मेहनत का फल पा रहे हैं तो यह आपका भ्रम है। आज सत्ता का अहंकार आपके सिर पर चढ़ गया है। आप जनादेश के खिलाफ क्यों खो रहे हैं? हम कांग्रेस की सभी सड़ी नीतियों का समर्थन कर रहे हैं, जो हमारे हित में नहीं है। घड़े से पानी की बूंदें जब टपकती हैं तो इससे घड़ा खाली हो जाता है। ऐसा ही जनादेश के साथ भी होता है। राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने के लिए काम करें, वरना हमें पछतावा होगा।’ शर्मा ने यह भी कहा कि कैसे हजारों राष्ट्रवादियों ने आज की राष्ट्रवादी सरकार की खातिर अपना जीवन समर्पित कर दिया।

Exit mobile version