विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा (Vidisha) जिले में आरटीआई एक्टिविस्ट (RTI activist) रंजीत सोनी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या (murder) कर दी गई है और आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। हत्या की वारदात ऐसी जगह हुई है, जहां पास में जनपद कार्यालय, पीडब्ल्यूडी ऑफिस, पुलिस थाना समेत दूसरे दफ्तर हैं।
मृतक रंजीत सोनी (Ranjeet soni) मुखर्जी नगर (विदिशा) के निवासी थे। गुरुवार को शहर के अति व्यस्त और विभिन्न सरकारी कार्यालयों के सामने अज्ञात हमलावरों ने उनके सिर में गोली मारकर हत्या (murder) कर दी। वारदात अतिव्यस्त और भीड़भाड़ वाले इलाके में घटित हुई। इसी इलाके में जिला सत्र न्यायालय, जनपद कार्यालय, लोक निर्माण विभाग का कार्यालय और कुछ ही दूरी पर सिविल लाइन थाना है। दिनदहाड़े हुई इस हत्या की वारदात से आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई।
यह मामला सिविल थाना का है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। एडिशनल एसपी समीर यादव के मुताबिक, आरटीआई एक्टिविस्ट रंजीत सोनी के बैग से कुछ कागजात बरामद हुए हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुट गई है।
आतंकियों का एक और हमला, अब प्रवासी मजदूरों को बनाया निशाना
विदिशा के एडिशनल एसपी समीर यादव ने बताया कि हमें सूचना मिली है कि आरटीआई एक्टिविस्ट रंजीत सोनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। हम जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे।