इंडोनेशियाई में 3 दिन में 5 बार फटा ज्वालामुखी फटने की घटना सामने आई है। रुआंग पर्वत ज्वालामुखी (Ruang Volcano) के कई विस्फोटों के बाद बुधवार को इंडोनेशिया में सुनामी की चेतावनी जारी की गई, जिससे आसमान में हजारों फीट तक राख और लावा फैल गया।
खबरों के अनुसार, इंडोनेशियाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को ज्वालामुखी की राख की वजह से 24 घंटे के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है, ये जानकारी परिवहन मंत्रालय ने गुरुवार को दी।
स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि इंडोनेशिया के कई इलाकों में सुनामी की चेतावनी के कारण 11,000 से अधिक लोगों को निकाला गया।
इंडोनेशिया में भयानक ज्वालामुखी विस्फोट, सुनामी अलर्ट जारी
दरअसल मानदो शहर में सैम रतुलंगी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा माउंट रुआंग (Ruang Volcano) से 100 किलोमीटर (62 मील) दूर है। मानदो क्षेत्र हवाई अड्डा प्राधिकरण कार्यालय के प्रमुख, अंबर सूर्योको ने एक बयान जारी कर कहा, “ज्वालामुखीय राख के फैलने की वजह से फ्लाइट सुरक्षा खतरे में आ सकती है, इसीलिए इसे गुरुवार शाम तक बंद करने का आदेश दिया गया है।