Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक और श्रद्धा: साहिबगंज में 12 टुकड़ों में मिला युवती का शव, पति हिरासत में

Rubika Paharia

Rubika Paharia

साहिबगंज। राजधानी नई दिल्ली के ‘श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड’ (Sharddha Murder Case) को लोग अब तक भूले नहीं कि अब झारखंड के साहिबगंज से इसी तरह का दिल दहला देने वाला मामला सामने आ गया है। जिले के बोरियो में 22 साल की आदिवासी लड़की (Rubika Paharia) को कटर से 12 टुकड़ों में काट फेंक दिया गया। आरोपी कोई और नहीं, बल्कि उसका पति दिलदार अंसारी ही है। कहा जा रहा है कि करीब दो साल से दोनों एक साथ रह रहे थे।

बोरियो थाना पुलिस ने बताया कि महिला का शव शनिवार देर शाम संथाली मोमिन टोला के एक कच्चे घर और उसके नजदीक से तकरीबन 12 से ज्यादा टुकड़ों में बरामद किया गया। उसकी गर्दन समेत ऊपरी शरीर के कई हिस्से अभी तक नहीं मिले हैं। जिनकी तलाश में टीम लगी हुई है।

एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा के मुताबिक, मृतका की पहचान बोरियो इलाके के गोंडा पहाड़ की रहने वाली रुबिका पहाड़िया (Rubika Paharia) (22 साल) के रूप में हुई है। उसकी हत्या पति दिलदार अंसारी (25 साल) ने की है। मृतका आदिम पहाड़िया जनजाति से थी, जबकि आरोपी समुदाय विशेष का है। बीते दो साल से दोनों एक छत्र के नीचे रह रहे थे। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

दिलदार की दूसरी पत्नी थी रुबिका (Rubika Paharia)

एसपी ने आगे बताया कि रुबिका पहाड़िया, दिलदार अंसारी की दूसरी पत्नी थी। वे एक-दूसरे को पिछले 2 साल से भी ज्यादा समय से जानते थे। रुबिका पिछले कुछ दिनों से लापता थी। उसके परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए स्थानीय पुलिस स्टेशन से संपर्क किया था।

कुत्ते नोच रहे थे पैर, तब पड़ी नजर

दरअसल, शनिवार शाम को मोमिन टोला के लोगों को आंगनवाड़ी भवन के पीछे कुछ कुत्तों का झुंड दिखाई दिया, जो मांस के टुकड़ों को नोच रहा था। गौर करने पर पता चला कि मांस (पैर) के टुकड़े किसी मानव शरीर के हैं। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी छानबीन करते हुए एक बंद पड़े घर में जा पहुंचे, जहां एक महिला का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला।

‘मेरे बच्चे मुसलमान होंगे…’, शाहनवाज से शादी पर ट्रोल होने पर देवोलीना ने दिया जवाब

कटर से काटा गया था शव

महिला के शव के 12 से ज्यादा टुकड़े मिलने पुलिस का अंदेशा है कि हत्या के बाद डेड बॉडी को इलेक्ट्रिक कटर जैसे किसी धारदार औजार से काटा गया है। फिलहाल पुलिस ने मृतका की शिनाख्त कर देर रात ही उसके पति को गिरफ्तार कर लिया। अब उससे पूरे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version