आईपीएल के मुकाबले 19 सितंबर से शुरू होने वाले हैं। अब सिर्फ एक हफ्ते का समय ही बचा है। लेकिन आखिरी समय में खिलाड़ियों के हटने से फ्रेंचाइजी नाराज हैं और उन्होंने इसे लेकर बीसीसीआई को एक पत्र भी लिखा है।
बता दें कि इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान और क्रिस वोक्स ने निजी कारणों के चलते हटने का फैसला लिया है। इसे मैनचेस्टर टेस्ट के विवाद से जोड़कर भी देखा जा रहा है। हालांकि इंलैण्ड के कई बड़े खिलाड़ी आईपीएल में खेलते दिखेंगे।
पीवी सिंधु से दीपिका और रणवीर ने की खास मुलाकात, नए अंदाज में दिखीं पीवी सिंधु
जॉनी बेयरस्टो सनराइजर्स हैदराबाद से, इसके अलावा मलान पंजाब किंग्स से और क्रिस वोक्स दिल्ली कैपिटल्स में शामिल थे। हैदराबाद ने शरफेन रदरफोर्ड को जबकि पंजाब ने एडम मारक्रम को टीम में शामिल किया गया है। इनसाइड स्पोर्ट्स की खबर के अनुसार फ्रेंचाइजी ने बोर्ड को पत्र लिखा है।
एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने बताया है कि ‘गुरुवार को मैंने खिलाड़ियों से बात की और सभी ने बताया कि वे 15 सितंबर को वो टीम से जुड़ जाएंगे। लेकिन शनिवार को हमें पता चलता है कि वे नहीं आएंगे।” अधिकारी ने बताया कि कोच और मैनेजमेंट इसे लेकर परेशान हैं।