Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बालक की मौत पर बवाल, पुलिस की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार

Dead Body

Dead Body

फिरोजाबाद। थाना जसराना क्षेत्र अन्तर्गत होली के पर्व पर पत्थर लगने से बालक की मौत (Death) के मामले में शनिवार को दूसरे दिन शव पोस्टमार्टम के बाद कुछ लोगों ने उपद्रव कर दिया। पथराव होने से कुछ पुलिसकर्मी चोटिल हो गये। पुलिस ने स्थिति पर काबू पाते हुये कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

थाना सिरसागंज क्षेत्र अन्तर्गत अरांव रोड़ पर दो पक्षों के मध्य विवाद के दौरान पथराव होने से श्यामू (12) पुत्र रंजीत निवासी आनन्द नगर की पत्थर लगने से मौत हो गयी थी। क्षेत्र में तनाव को देखते हुये पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। मृतक के परिजनों ने थाने में 6 नामजद व 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इधर शनिवार को जैसे ही बालक का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा।

आरोप है कि तभी कुछ लोगों ने हंगामा करते हुये पथराव कर दिया। बवाल होने की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी सिरसागंज कमलेश कुमार व एसडीएम विवेक कुमार मिश्रा सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा और किसी तरह स्थिति पर काबू पाया। पथराव में कुछ पुलिसकर्मियों के चोटिल होने की भी सूचना मिली है। पुलिस ने मौके पर उपद्रव मचा रहे कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। इधर, पुलिस की मौजूदगी में बालक के शव का अंतिम संस्कार किया गया।

इस सम्बंध में एएसपी ग्रामीण डॉ अखिलेश नारायण का कहना है एक बालक की पत्थर लगने से मृत्यु हो गयी थी। आज पोस्टमार्टम के बाद कुछ लोगों ने फिर उपद्रव करने की कोशिश की जिस पर काबू पा लिया गया। उपद्रव करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लाया गया। जिनसे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

Exit mobile version