मुरादाबाद। थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव बसावनपुर में रविवार को बकरीद शाम 6 बजे के बाद अचानक दो पक्षों में कोल्डड्रिंक की बोतल खरीदने की बात को लेकर मारपीट हो गई करीब एक घंटे बाद दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और करीब आधा घंटा फायरिंग (firing) एवं पथराव होता रहा। जिसमें एक को गोली लग गई जबकि पांच लोग पथराव में घायल हो गए।
एसपी देहात विद्यासागर मिश्र देर रात तक पुलिस बल के साथ गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डेरा डाले रहे। घटना में भोजपुर थानाध्यक्ष को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
रविवार को थाना भोजपुर क्षेत्र के बसावनपुर गांव में बकरीद पर सुबह से दोपहर तक कुर्बानियां करने के बाद शाम को मेहमान नवाजी कर ईद की दावत आदि खिला रहे थे। शाम करीब 6 बजे के बाद अचानक दो पक्षों में कोल्डड्रिंक खरीदने को लेकर मामूली मारपीट व कहासुनी हो गई, आसपास के लोगों ने दोनों तरफ के लोगों को समझा-बुझाकर बीच-बचाव कर दिया।
करीब 1 घंटे बाद फिर से बाद में दोनों पक्षों की ओर काफी संख्या लोगों का हुजूम आमने सामने आ गया और करीब आधा घंटा गोलीबारी एवं पथराव होता रहा, जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और घटना के दौरान एक आदमी को गोली लग गई जबकि 5-6 लोग पथराव में घायल हो गए। करीब चालीस मिनट तक पथराव और फायरिंग होती रही और पुलिस को भनक भी नहीं लगी सूचना पर घटना के आधे घंटे बाद भोजपुर थाना पुलिस पहुंची। बड़ी घटना को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने जिला मुख्यालय से और फोर्स गांव में बुलाकर तैनात कर दी।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक देहात विद्यासागर मिश्र घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस फोर्स के साथगांव में सभी घटना वाले घरों पर जाकर बारीकी से जांच की और थानाध्यक्ष सुनील कुमार को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसपी देहात विद्यासागर देर रात तक पुलिस बल के साथ गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डेरा डाले रहे। एसपी देहात ने बताया कि अभी किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई हैं।