Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लोकसभा में बीजेपी सांसद ने किया अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल, स्पीकर ने दी कड़ी चेतावनी

Ramesh Bidhuri

Ramesh Bidhuri

नई दिल्ली। लोकसभा में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) के विवादित बयान पर बवाल मच गया है। कांग्रेस से लेकर टीएमसी और आप ने इस बयान को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। साथ ही लोकसभा स्पीकर से रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई की मांग की गई है। विवाद बढ़ने पर लोकसभा के रिकॉर्ड से रमेश बिधूड़ी के बयान से विवादित हिस्सा हटा दिया गया है।

दरअसल, रमेश बिधूड़ी संसद (Ramesh Bidhuri) के विशेष सत्र के चौथे दिन यानी गुरुवार को लोकसभा में चंद्रयान-3 की सफलता पर बोल रहे थे। तभी बीएसपी सांसद दानिश अली ने कोई टिप्पणी की। इस पर रमेश बिधूड़ी भड़क गए। उन्होंने लोकसभा में दानिश अली के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया। हालांकि, अब लोकसभा के रिकॉर्ड से उनके बयान का विवादित हिस्सा हटा दिया गया है।

लोकसभा स्पीकर ने दी कड़ी चेतावनी

सूत्रों के मुताबिक, रमेश बिधूडी (Ramesh Bidhuri) से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बात की है। उन्होंने रमेश विधूड़ी के मामले को बड़ी गंभीरता से लेते हुए नाराजगी जताई। साथ ही रमेश बिधूडी को चेतावनी भी दी है कि भाषा की मर्यादा का ध्यान रखें।

कांग्रेस और टीएमसी ने बीजेपी को घेरा

रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri)  के बयान को लेकर कांग्रेस और टीएमसी ने मोदी सरकार को घेरा है। कांग्रेस ने ट्वीट किया, PM मोदी, क्या आपने अपने सांसद रमेश बिधूड़ी का ये बयान सुना? वो एक दूसरे सांसद को उनके धर्म के आधार पर ऐसी गालियां दे रहे हैं जो यहां लिखी नहीं जा सकतीं। पूरा विश्वास है आपने सुना ही होगा, और अब आप इनका प्रमोशन जरूर करेंगे। वहीं, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने रमेश बिधूड़ी को पार्टी से निकालने की मांग की है।

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्विटर पर लिखा,  मुसलमानों, ओबीसी को गाली देना भाजपा की संस्कृति का अभिन्न अंग है। ज्यादातर को इसमें गलत नहीं दिखता। उन्होंने पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा, इसने भारतीय मुसलमानों को अपनी ही धरती पर डर की ऐसी स्थिति में जीने पर मजबूर कर दिया है कि वे मुस्कुराकर सब कुछ सह लेते हैं।

प्रमिला मलिक बनीं ओडिशा विधानसभा की पहली महिला स्पीकर

आप सांसद संजय सिंह ने भी रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई की मांग की है। राजद सांसद मनोज झा ने कहा,  मैं बिधूड़ी जी को इसके लिए दोषी नहीं मानता हूं क्योंकि इस तरीके की जुबान को शह कौन दे रहा है । मैं दुखी जरूर हूं लेकिन इस बात को लेकर के आश्चर्य नहीं हो रहा है । इस प्रकरण को ऐसे समझ सकते हैं कि एक सांसद अपने दूसरे सांसद को किस तरीके के शब्द का इस्तेमाल कर रहा है?

Exit mobile version