रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर में जिला अस्पताल में 3 बच्चों की मौत हो गई। इसके बाद डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजन हंगामा करने लगे। करीब ढाई घंटे बाद परिजन पुलिस के समझाने पर माने। वहीं अस्पताल में एक मरीज के परिजन ने दावा किया कि 3 नहीं 7 बच्चों की मौत हुई है।
एक बच्चे के पिता घनश्याम सिन्हा ने अस्पताल पर आरोप लगाते हुये कहा कि उसके बच्चे की स्थिति बिगड़ने के बाद डॉक्टरों ने एक प्राइवेट अस्पताल ले जाने को कह दिया। बच्चे की स्थिति गंभीर थी। उसे ले जाने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत पड़ती, लेकिन नहीं दिया गया। वे लगातार सिलेंडर की मांग करते रहे। इस दौरान भर्ती दो और बच्चों की मौत हो गई और परिजनों का गुस्सा डॉक्टरों पर फूट पड़ा।
हंगामे की सूचना पर पंडरी थाने की पुलिस भी पहुंच गई। बच्चों के इंटेंसिव केयर यूनिट में काफी देर तक बवाल होता रहा। परिजनों को कोई सही जवाब नहीं दे रहा था। लगभग ढाई घंटे तक चले बवाल के बाद पुलिस के समझाने पर परिजन शांत हुए।
CM योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज, इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी
मैंने देखा 7 लाशें निकलीं
बेमेतरा से आए एक परिजन ने बताया मंगलवार को दिनभर हर दूसरे घंटे में एक बच्चे का शव बाहर निकाला जा रहा था। उन्होंने कुल 7 बच्चों के शवों को यहां से ले जाते देखा। इनके दो बच्चों को यहां पिछले 3 दिनों से इलाज के लिए रखा गया है मगर उनकी स्थिति की कोई जानकारी अब तक इन्हें नहीं दी गई है। जिन बच्चों के शव निकले वे सभी बच्चे पिछले कई दिनों से यहां इलाज करा रहे थे। बेहद कमजोर थे और ICU में भर्ती किए गए थे।
योगी मंत्रिमंडल विस्तार को मिली मंजूरी, ये नए चेहरे हो सकते हैं शामिल
हर रोज डॉक्टर नई बीमारी बताते हैं – परिजन
15 जुलाई से यहां अपने बच्चे का इलाज करा रहे एक पिता ने बताया कि इतने दिनों में डॉक्टरों ने उसे कई तरह की बीमारियां बता दीं। पहले दिन कहा कि किडनी खराब है। इसके बाद कह दिया कि दिल में छेद है। फिर कहने लगे कि आपके बच्चे की जिंदगी सिर्फ 10 मिनट के लिए है। अब तक बच्चे की स्थिति की सही जानकारी नहीं दी गई है। रायपुर से ही आए एक परिजन ने बताया कि ICU में बच्चों पर नियमों का हवाला देकर न तो देखने देते हैं न हाल बता रहे।
आसमान से बरसी आफत, अलग-अलग हादसों में 7 की मौत, CM योगी ने जताया शोक
पुलिस और स्वास्थ्य विभाग कर रहा जांच
मंगलवार शाम पंडरी के जिला अस्पताल कैंपस में हुए इस बवाल की आंतरिक तौर पर जांच की जा रही है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने डॉक्टर से पूरी घटना की जानकारी मांगी है। बुधवार शाम तक अस्पताल प्रबंधन की तरफ से इस मामले में कुछ और तथ्य सामने आ सकते हैं। हालांकि अब तक इस घटना में डॉक्टर की लापरवाही मानने को अस्पताल तैयार नहीं है।