औरैया। पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए विगत 24 वर्षों से न्यायालय से तथा जनपद से वांछित, शासन द्वारा घोषित 50 हजार रुपये के मोस्ट वांटेड इनामियां व लालाराम गैंग का मुख्य सदस्य छेदा सिंह उर्फ छिद्दा को फर्जी आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड व अन्य प्रपत्र सहित गिरफ्तार (Arrested) किया है।
शासन द्वारा चलाये जा रहे 100 दिवसीय कार्य योजनाओं में चल रहे अभियानों के अनुपालन में राज्य को अपराध मुक्त कराने को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल के निर्देशन में जनपद में कानून व्यवस्था नियंत्रण तथा पुरस्कार घोषित एंव वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी (Arrested) के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
क्षेत्राधिकारी अजीतमल प्रदीप कुमार के निकट पर्यवेक्षण में थाना अयाना पुलिस द्वारा रविवार को मुखबिर की सूचना पर विगत 24 वर्षों से वांछित शासन द्वारा घोषित 50 हजार रुपये के मोस्ट वांटेड इनामिया अभियुक्त छेदा सिंह उर्फ छिद्दा पुत्र अजब सिंह निवासी ग्राम भासौंन थाना अयाना को उसके घर से ही गिरफ्तार (Arrested) करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से बृजमोहन दास पुत्र रामबालक दास निवासी चित्रकूट के नाम से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड तथा राशन कार्ड भी बरामद हुये है।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त छेदा सिंह उर्फ छिद्दा निवासी भासौन ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह लालाराम गैंग का सक्रिय सदस्य था। इस गैंग के साथ मिलकर उसने दर्जनों फिरौती हेतु अपहरण तथा लूट की घटनाएं की हैं। वर्ष 1998 में गैंग के साथ मिलकर थाना अयाना क्षेत्र के जसवंतपुर गांव के चार लोगों का अपहरण किया था। जिसमें कुछ लोगों को फिरौती लेकर छोड़ा गया था तथा एक अपहर्ता को पुलिस ने मुठभेंड के दौरान छुड़वाया था। इसी मुकदमें में वह वांछित चल रहा था। जिसके बाद धीरे-धीरे जब गैंग समाप्त होने लगा तो पिछले 15-20 सालों से मैं अपना नाम पता बदलकर चित्रकूट में बाबा बनकर रह रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से छेदा सिंह उर्फ छिद्दा पुत्र अजब सिंह निवासी भासौंन थाना आयाना के पास से एक आधार कार्ड जिसमें परिवर्तित नाम ब्रजमोहन दास पुत्र रामवालक दास निवासी रघुराज दर्ज है, फर्जी पैन कार्ड, फर्जी वोटर आई-डी कार्ड, एक राशन कार्ड मिला है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक शम्भूदयाल, हरिहर सिंह, कांस्टेबल आलोक कुमार, ओमकार, रोहित तोमर, सतेन्द्र सिंह, ओमप्रताप सिंह थाना अयाना शामिल रहे।