लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्री लगातार कोरोना वायरस की चपेट में आते जा रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही जहां यूपी की योगी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, तो वहीं उनके बाद योगी सरकार के एक ही एक अन्य मंत्री की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है।
गौरतलब है कि सिद्धार्थनाथ सिंह के बाद यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। हालांकि इसी क्रम में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री आषुतोष टंडन को भी कोरोना पॉजिटिव बताया जा रहा था। हालांकि बाद में इस खबर को गलत पाया गया।
कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन के कोरोना पॉजिटिव होने की फैली अफवाह, ट्वीट के जरिए किया खंडन https://t.co/nfv0tnrJee
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) August 29, 2020
इटावा : अवैध रूप से हॉस्पिटल का संचालन कर रहे तीन अभियुक्त गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री आषुतोष टंडन को लेकर यह ट्वीट किए गए थे, कि यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद खुद कैबिनेट मंत्री ने सोशल मीडिया पर उन ट्वीट्स का रिप्लाई करते हुए इस खबर का खंडन किया है। इन ट्वीट्स के जवाब में मंत्री आशुतोष टंडन ने लिखा, ‘यह समाचार भ्रामक है, मैं पूर्णतः स्वस्थ हूं।’
खुद कैबिनेट मंत्री की ओर से इस खबर के खंडन किए जाने के बाद अब सोशल मीडिया से उन ट्वीट्स को भी हटा लिया गया है।