Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अनुपमा ने अपनी बेटी से की 50 करोड़ के मुआवजे की मांग, जानें पूरा मामला

Rupali Ganguly

Rupali Ganguly

अनुपमा (Anupama) फेम स्टार रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा लोगों के बीच चर्चा में हैं। दरअसल, ईशा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट और कई इंटरव्यू के जरिए रूपाली गांगुली के खिलाफ आवाज उठाई है। अब इस पर एक्ट्रेस ने ईशा पर लीगल एक्शन लेते हुए उन पर मानहानि का केस दायर किया है। इसके अलावा रूपाली ने 50 करोड़ रुपए के हर्जाने की भी मांग की है।

रूपाली (Rupali Ganguly)  और ईशा के बीच ये लड़ाई तब से सामने आई जब ईशा का 4 साल पुराना पोस्ट दोबारा से वायरल होने लगा। उस वीडियो में ईशा ने रूपाली गांगुली को दिमागी तौर पर बीमार और अपमानजनक बताया था। ईशा ने एक्ट्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने उनकी मां सपना वर्मा को फिजिकली, मेंटली, वर्बली और इमोशनली टॉर्चर किया है। इस तरह के बयान सामने आने के बाद एक्ट्रेस ने बिग बॉस 17 में शामिल हुई क्राइम एडवोकेट सना रईस खान की मदद से लीगल एक्शन लिया है।

झूठे बयान से पड़ रहा निगेटिव असर

सना रईस ने केस दायर होने के बाद टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि रूपाली (Rupali Ganguly) ने उनका सहारा लेते हुए अपनी सौतेली बेटी के झूठे आरोपों के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया है। उन्होंने आगे बताया कि जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वो सभी बेबुनियादी हैं और इनका उद्देश्य एक्ट्रेस की छवि को खराब करना है। ईशा के दिए जा रहे इन झूठे बयानों से रूपाली के पर्सनल लाइफ के साथ ही साथ प्रोफेशनल लाइफ पर भी निगेटिव असर पड़ रहा है।

शाहरुख खान को धमकी देने वाला छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार

ईशा वर्मा ने इस मामले में अभी तक कोई भी बयान जारी नहीं किया है, बल्कि उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कर लिया है। ईशा रूपाली गांगुली के हसबैंड अश्विन वर्मा और उनकी एक्स वाइफ सपना वर्मा की बेटी हैं।

अश्विन और सपना की शादी साल 1997 में हुई थी, बाद में साल 2008 में दोनों अलग हो गए थे। ईशा ने एक्ट्रेस के साथ ही साथ अपने पिता पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि है कि शादी में होने के बावजूद दोनों के रिलेशन की वजह से ही उनकी मां और पिता अलग हो गए।

Exit mobile version