आगरा। अपने मतदान से कई लोगों को सांसद विधायक बनाया। सांसद- विधायक बनने के बाद माननीयों ने अपना विकास तो कर लिया लेकिन गाँव देहात पिछड़े के पिछड़े रह गए।
हर बार वोट मांगने नेताजी तो आते हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद वह गाँव की दुर्दशा की कोई सुध नहीं लेते। कुछ इन्हीं अल्फाजों के साथ सांकुरी खुर्द गाँव के निवासी इस बार के चुनाव का विरोध कर रहे हैं।
रोड नहीं तो वोट नहीं का एलान करने वाले इस ग्राम में अब कोई नेता और प्रत्याशी वोट तक मांगने नहीं जा रहा है। फतेहाबाद विधानसभा से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रूपाली दीक्षित को जब ग्राम वासियों के इस विरोध का पता चला वह तुरंत गाँव पहुँची और ग्रामवासियों की वेदना को समझा।
सपा प्रत्याशी विनय अग्रवाल ने किया जनसंपर्क, बोले- बस्तियों में भी होगा विकास
रूपाली दीक्षित जब ग्राम वासियों से उनकी समस्या को लेकर रूबरू हुईं तो ग्रामवासी उनके अपार स्नेह और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने के नेक इरादे के मुरीद हो गये।