मुंबई। अमेरिका में सेवा क्षेत्र के मजबूत आंकड़ों के बाद फेड रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ाेतरी की संभावना प्रबल होने से डॉलर (Dollar) के चौबीस वर्ष के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के दबाव में आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया (Rupee) 13 पैसे लुढ़ककर 79.95 रुपये प्रति डॉलर रह गया।
पिछले कारोबारी दिवस रुपया चार पैसे फिसलकर 79.82 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।
शुरुआती कारोबार में रुपया (Rupee) 11 पैसे की गिरावट लेकर 79.93 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान लिवाली होने से यह 79.95 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक लुढ़क गया और इसी स्तर पर बंद भी हुआ। हालांकि बिकवाली से समर्थन पाकर यह 79.84 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर भी रहा।
पटाखों पर फिर लगा बैन, इस साल भी सूनी रहेगी दिवाली
विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका में अगस्त में सेवा क्षेत्र के मजबूत प्रदर्शन से केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के इस महीने प्रस्तावित ओपेन मार्केट कमेटी की बैठक में ब्याज दरों में एक बार फिर से 0.75 प्रतिशत की वृद्धि करने की संभावना प्रबल हो गई है। इससे डॉलर 24 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसका दबाव दुनिया की अन्य मुद्राओं पर देखा जा रहा है।