Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर 80.15 पर पहुंचा

rupee

rupee

नई दिल्ली। भारतीय मुद्रा (Rupee) में गिरावट का सिलसिला जारी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में तेजी और विदेश में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के चलते रुपया में गिरावट आई है।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में 31 पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 80.15 पर पहुंच गया।

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया (Rupee) अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 80.10 के स्तर पर खुला। कारोबार के दौरान यह गिरावट दर्ज करते हुए 80.15 पर आ गया। पिछले हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 79.84 के स्तर पर बंद हुआ था।

एसजीपीजीआई के चिकित्सकों ने बिना आपरेशन फेफड़े में फंसी गोली निकाली

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.51 फीसदी बढ़कर 109.35 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों का मानना है कि फेडरल रिजर्व के महंगाई से निपटने के लिए सख्त कदम उठाने की बात कहने के बाद अमेरिकी डॉलर में मजबूती आई है। गौरतलब है कि वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.86 फीसदी बढ़कर 101.86 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है।

Exit mobile version