नई दिल्ली| घरेलू स्तर पर शेयर बाजारों के हरे निशान में लौटने और दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पड़ने से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में शुक्रवार को भारतीय मुद्रा 29 पैसे की मजबूती में 73.61 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई। पिछले कारोबारी दिवस पर भारतीय मुद्रा 32 पैसे की तेज गिरावट के साथ 73.9० रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी।
GST के पहले दो साल में क्षतिपूर्ति राशि का हुआ अन्यत्र इस्तेमाल
शेयर बाजार की तेजी का असर रुपये पर आज शुरू से ही रहा। यह 14 पैसे की तेजी में 73.76 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान यह 73.77 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर और 73.56 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर के बीच रहा।
अंत में यह गत दिवस की तुलना में 29 पैसे की तेजी के साथ 73.61 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 फीसद की बढ़त के साथ 94.36 पर पहुंच गया।