दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर (Dollar) के करीब साढ़े चार महीने के निचले स्तर तक लुढ़कने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया (Rupee) 34 पैसे मजबूत होकर 81.92 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया
इसके पिछले कारोबारी दिवस रुपया (Rupee) 82.25 रुपए प्रति डॉलर रहा था।
शुरूआती कारोबार में रुपया 28 पैसे की तेजी लेकर 81.97 रुपए प्रति डॉलर पर खुला और सत्र के दौरान आयातकों एवं बैंकरों की बिकवाली से 81.87 रुपए प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
ITR दाखिल करने की ये है लास्ट डेट, जानें ITR-3 फॉर्म भरने का तरीका
वहीं, लिवाली होने से यह 82.02 रुपए प्रति डॉलर के निचले स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले दिवस के 82.25 रुपए प्रति डॉलर की तुलना में 34 पैसे मजबूत होकर 81.92 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया।