मुंबई। बैंकों और निर्यातकों की डॉलर बिकवाली से बुधवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया लगातार दूसरे दिन बढ़त दर्ज करता हुआ 10 पैसे की छलांग लगाकर 73.15 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिवस भारतीय मुद्रा 15 पैसे की तेजी में 73.25 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक दिन के दौरे पर जाएंगे तमिलनाडु
घरेलू शेयर बाजार में रही शुरूआती तेजी के दम पर रुपया भी नौ पैसे उछलकर 73.16 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने के दबाव में कारोबार के दौरान यह 73.23 रुपये प्रति डॉलर तक लुढ़का।
यूपी का युवा सत्ता के बदलाव के लिए एकजुट हो चुका है : अखिलेश यादव
निर्यातकों की डॉलर बिकवाली के दम पर भारतीय मुद्रा 73.11 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर को छूती हुई अंतत: गत दिवस की तुलना में 10 पैसे की बढ़त में 73.15 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई।