Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रूस : गोला बारूद डिपों में विस्फोट, 16 लोग अस्पताल में भर्ती

गोला बारूद डिपों में विस्फोट

गोला बारूद डिपों में विस्फोट

रूस में रियाजान क्षेत्र के गोला बारूद डिपो में विस्फोट होने के बाद 16 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरूवार को यहां जारी एक बयान में बताया कि स्कोपिंस्की इंटरडिस्ट्रिक्ट मेडिकल सेंटर अस्पताल में अब 11 लोग हैं उन्हें आवश्यक विशिष्ट तत्काल चिकित्सा देखभाल उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि गोला बारुद भण्डारण के पास घास में लगी आग हवा के कारण फैली है।

बलरामपुर गैंगरेप के मुख्य आरोपी ने छात्रा पर जानलेवा चोट की बताई ये वजह

उन्होंने कहा, “ चार लोग रियाज़स्की इंटरडिस्टिक्ट मेडिकल सेंटर अस्पताल में हैं। एक अन्य को हेलीकाप्टर एम्बुलेंस से ले जाकर क्षेत्रीय नैदानिक अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।”

उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती लोगों में सैन्य गोदाम में आग लगने के दौरान छह घायल हुए है।

IIT मद्रास ने बिजनेस अकाउंटिंग प्रोसेस पर एक नया ऑनलाइन कोर्स किया शुरू

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बुधवार को आपतकालीन मंत्रालय ने राइज़ान क्षेत्र के पांच किलोमीटर के दायरे से 2,300 अधिक लोगों को पास की बस्तियों से हटा दिया है।

Exit mobile version