Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रूस ने यूक्रेन पर बरसा दी आग, 100 से ज्यादा मिसाइलों से किया सबसे बड़ा हमला

Russia attacks Ukraine with missiles

Russia attacks Ukraine with missiles

कीव। रूस (Russia) ने आज यानी 26 अगस्त 2024 की सुबह यूक्रेन के कई शहरों में मिसाइल स्ट्राइक किए। ड्रोन अटैक किए। ये बात यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने भी मानी। उन्होंने कहा कि रूस ने 100 से ज्यादा मिसाइलों और 100 से ज्यादा ड्रोन्स का इस्तेमाल किया है। जिसकी वजह से भारी तबाही हुई है।

जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन की सेना रूस के कुर्स्क इलाके में आगे बढ़ रही है। जबकि दूसरी तरफ रूस की सेना ने यूक्रेन के पूर्वी इलाके की तरफ बढ़त हासिल कर ली है। जिससे ट्रांसपोर्ट हब पोक्रोवस्क बंद हो गया है। जेलेंस्की ने अपने मित्र देशों से अपील की है कि उसे एयर डिफेंस सिस्टम की सप्लाई करते रहे। साथ ही और मिसाइलें भीं।

जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन का साथ देने वाले देशों को ज्वाइंट एयर डिफेंस एग्रीमेंट भी करना चाहिए। ताकि मिलकर रूसी ड्रोन्स और मिसाइलों को गिराया जा सके। उन्हें हवा में ही खत्म किया जा सके। रूस ने इस बार यूक्रेन पर जो हमला किया उसमें ज्यादातर टारगेट बिजली सप्लाई करने वाले ग्रिड्स और पावर स्टेशन थे।

किस चीज को रूस (Russia) ने बनाया निशाना

रूस (Russia) की मिसाइलों और ड्रोन्स ने कीव, विन्नीतेशिया, झीतोमिर, ख्मेलनित्सकी, देनप्रोपोत्रोवस्क, पोल्तावा, निकोलेव, किरोवाग्राद और ओडेशा के इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन को निशाना बनाया। लुओव, इवानो-फ्रैंकोवस्क और खारकीव के गैस कंप्रेसर स्टेशन और गैस ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम को निशाना बनाया।

इसके अलावा कीन और देनप्रोपोत्रोवस्क इलाके के एयरफील्ड और हथियार डिपो को टारगेट किया गया। रूस ने दावा किया है कि उसकी मिसाइलों और ड्रोन्स ने सटीक निशाना लगाया है। यूक्रेन में कई जगहों पर बिजली सप्लाई नहीं है। रेलवे ट्रांसपोर्ट रुक गया है। हथियार डिपो उड़ाए जा चुके हैं।

रूस में 9/11 जैसा हमला, 38 मंजिला इमारत से टकराया यूक्रेन का ड्रोन; Video

इस हमले के बाद से यूक्रेन के बड़े इलाके में बिजली नहीं है। यह भी दावा किया जा रहा है कि रूस ने हाइपरसोनिक मिसाइल किंझल का भी इस्तेमाल किया है। यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्टम ने रूस की 15 मिसाइलों और इतने ही ड्रोन्स को मार गिराया है। इसके बावजूद हमला तगड़ा था। यूक्रेन के कई शहरों को नुकसान पहुंचा है।

Exit mobile version