मॉस्को। रूसी परमाणु ऊर्जा संयंत्रों (एनपीपी) ने 2020 में 215.746 बिलियन किलोवाट बिजली का उत्पादन किया है। बता दें कि रूस ने ऐसा कर सोवियत काल के दौरान वार्षिक रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
यह जानकारी एनपीपी रोसेनरगोआटम ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रोसेनरगोआटम के शुक्रवार को दिए बयान के हवाले से कहा कि सोवियत एनपीपी का वार्षिक उत्पादन, जिसमें यूक्रेन, लिथुआनिया और आर्मेनिया शामिल हैं, 1988 में 215.669 बिलियन किलोवाट बिजली के साथ अपने चरम पर पहुंच गया।
UPSESSB ने जारी किया TGT/PGT का रिजल्ट, ये रहा चेक करने का Direct Link
बयान के अनुसार, 2020 उत्पादन 207.614 बिलियन किलोवाट के वार्षिक लक्ष्य और 2019 के उत्पादन से लगभग 7 बिलियन किलोवाट से अधिक थी। साल 1988 में सोवियत संघ में काम कर रही 47 बिजली इकाइयों की तुलना में रोसेनरगोआटम ने कहा कि यह अब सिर्फ 37 इकाइयों का परिचालन करता है। कंपनी के अनुसार वर्तमान में, परमाणु ऊर्जा का हिस्सा रूस में कुल बिजली उत्पादन का लगभग 19 प्रतिशत है।