नई दिल्ली। पूरी दुनिया में जारी कोरोना महामारी के बीच रूस ने कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी को लेकर बड़ा दावा किया है। रूस ने कहा है कि स्पूतनिक वी (Sputnik V) दूसरे अंतरिम विश्लेषण के अनुसार 95 प्रतिशत प्रभावी है। यह जानकारी वैक्सीन के डेवलपर्स ने मंगलवार को दी है।
रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय, राज्य संचालित गामलेया अनुसंधान केंद्र और रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) ने एक बयान में कहा कि ये गणना 42 दिनों के बाद प्राप्त प्रारंभिक आंकड़ों पर आधारित थी। हालांकि, उन्होंने गणना करने के लिए उपयोग किए जाने वाले मामलों की संख्या पर ध्यान नहीं दिया है।
अमरिंदर सिंह ने सिद्धू को लंच पर बुलाया है, पंजाब कांग्रेस को बड़ी राहत
इससे पहले फाइज़र और मॉडर्ना कोविड-19 के खिलाफ तैयार की जा रही अपनी वैक्सीन को 90 प्रतिशत से ज्यादा प्रभावी बता चुकी हैं। रूस ने अगस्त में स्पूतनिक वी को पंजीकृत कराया था। इस वैक्सीन की खुराक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बेटी को भी दी जा चुकी है।