कीव। यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) का हमला लगातार आठवें दिन भी जारी है। दोनों देशों के बीच छिड़ी ये जंग अब खतरनाक मोड़ पर आ गई पहुंची है। रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव को चारो तरफ से घेर लिया है।
अब से कुछ घंटे पहले कीव के एक रेलवे स्टेशन ( Kyiv railway station) पर सेना ने मिसाइल (Missile) दागी है। यह हमला उस वक्त किया गया है, जब स्टेशन से लोग रेस्क्यू किए जा रहे थे। वहीं, रूस की सेना यूरोप के सबसे न्यूक्लियर पावर प्लांट की तरफ भी बढ़ रही है।
Operation Ganga: 200 छात्रों को लेकर रोमानिया से लौटा C-17 ग्लोबमास्टर
रूसी सेना ने Kherson शहर पर भी कब्जा जमा लिया है, रूस के बाद खेर्सोन के मेयर इगोर कोल्यखेव ने पुष्टि की है कि रूसी सैनिक पोर्ट सिटी पर कब्जा करने चुके हैं। जबकि यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के कार्यालय ने बयान दिया है कि लड़ाई अभी भी जारी है। यूक्रेन का दावा है कि 2 मार्च को उन्होंने रूस के 3 प्लेन और 2 हेलिकॉप्टर मार गिराए।
यूक्रेन के रिफ्यूजियों की संख्या 10 लाख पहुंची
जंग की वजह से यूक्रेन छोड़ने वाले नागरिकों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है। यह सिर्फ सात दिनों में हुआ है। UNHCR का कहना है कि एक हफ्ते में यूक्रेनी जनसंख्या का 2 फीसदी भाग वहां से चला गया है।
Ukraine-Russia War: मिलिट्री अकादमी-पुलिस विभाग के हेडक्वॉर्टर पर बरसी मिसाइलें
बांग्लादेशी जहाज भी रूसी मिसाइल की चपेट में, एक की मौत
यूक्रेनी पोर्ट पर मौजूद बांग्लादेशी जहाज भी रूसी मिसाइल अटैक की चपेट में आ गया है। यूक्रेनी मीडिया के मुताबिक, इसमें एक क्रू मेंबर की भी मौत हो गई है जो कि बांग्लादेशी था। इस शिप का नाम BANGLAR SAMRIDDHU है।