Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रूस ने यूक्रेन में भारतीय दवा कंपनी के गोदाम पर दागी मिसाइल

Indian Pharmaceutical Company

Indian Pharmaceutical Company

कीव। भारत में यूक्रेनी दूतावास ने कहा कि रूस ने शनिवार को यूक्रेन में एक भारतीय दवा कंपनी (Indian Pharmaceutical Company) के गोदाम पर मिसाइल से हमला किया। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दूतावास ने आरोप लगाया कि रूस, भारत के साथ मित्रता का दावा करता है, लेकिन वह जानबूझकर यूक्रेन में भारतीय व्यवसाय को निशाना बना रहा है।

यूक्रेनी दूतावास ने कहा कि शनिवार को यूक्रेन में भारतीय दवा कंपनी कुसुम (Indian Pharmaceutical Company Kusum) के गोदाम पर रूसी मिसाइल से हमला किया गया। उन्होंने कहा कि भारत के साथ मित्रता का दावा करने वाला रूस जानबूझकर भारतीय व्यवसायों को निशाना बना रहा है। वह बच्चों और बुजुर्गों के लिए बनी दवाइयों को खत्म कर रहा है।

इस बीच रूस और यूक्रेन के शीर्ष राजनयिकों ने शनिवार को एक दूसरे पर ऊर्जा संयंत्रों पर हमले का आरोप लगाया है। कुछ दिनों पहले ही अमेरिका की मध्यस्थता में रूस और यूक्रेन में समझौता हुआ था कि दोनों देश एक दूसरे के ऊर्जा संरचनाओं को निशाना नहीं बनाएंगे।

धरती के नीचे दफ़न…, डीजीपी प्रशांत कुमार ने किया अपने दिल के एक टुकड़े को सुपुर्द-ए-खाक

ऐसे में रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौते पर सवाल उठने लगे हैं। अमेरिका कोशिश कर रहा है कि इन दोनों देशों के बीच जल्द से जल्द युद्धविराम हो जाए।

Exit mobile version