Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रूसी विमान के इंजन में लगी आग, बाल-बाल बचे 95 यात्री

Russian Plane

Russian Plane

दक्षिणी तुर्की के अंताल्या हवाई अड्डे पर उतरने के बाद एक रूसी विमान (Russian Plane) के इंजन में आग लग गई। विमान में सवार 95 यात्रियों और चालक दल को सुरक्षित निकाल लिया गया। खबरों के अनुसार, अजीमुथ एयरलाइंस द्वारा संचालित सुखोई सुपरजेट 100 प्रकार के विमान ने रविवार को सोची से उड़ान भरी थी और इसमें 89 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे।

खबरों के अनुसार, स्थानीय समयानुसार रात 9:34 बजे विमान (Russian Plane) के उतरने के बाद पायलट ने आपातकालीन कॉल की और हवाई अड्डे के बचाव और अग्निशमन दल ने आग को तुरंत बुझा दिया।

आग लगने का कारण तत्काल पता नहीं चल पाया है। परिवहन मंत्रालय ने कहा कि विमान को रनवे से हटाने के प्रयास जारी हैं।

राम मंदिर का काम तय समय पर नहीं पूरा हो पाएगा निर्माण, सामने आई ये वजह

हवाई अड्डे पर विमानों के आगमन को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है, जबकि प्रस्थान सेना द्वारा संचालित रनवे से हो रहा है।

Exit mobile version