Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत में बनेगी रूसी वैक्सीन, Sputnik V के 10 करोड़ से ज्यादा डोज का होगा उत्पादन

corona vaccine

कोरोना वैक्सीन

मास्को। रूस की कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक V को लेकर एक महत्तवपूर्ण जानकारी सामने आई है। रूस और भारतीय दवा कंपनी हेटेरो ने इस वैक्सीन को भारत में बनाने की बात कही है। इस वैक्सीन का उत्पादन अब भारत में भी होगा। रूस के संप्रभु धन कोष (Russia’s sovereign wealth fund) और भारतीय दवा कंपनी हेटेरो ने स्पुतनिक V वैक्सीन के भारत में प्रति वर्ष10 करोड़ से अधिक खुराक का उत्पादन करने पर सहमति व्यक्त की है। यह जानकारी स्पुतनिक V के ट्विटर एकाउंट पर जारी एक बयान के हवाले से मिली है।

पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से अब 1 दिसम्बर से रात साढ़े नौ बजे चलेगी

बता दें कि रूस ने पिछले दिनों कहा था कि उसकी वैक्सीन 95 फीसद कारगर पाई गई है और इसके एक खुराक की कीमत 10 डॉलर ( लगभग 750 रुपये) होगी। इसे रखने के लिए अत्यधिक ठंडे कोल्ड स्टोरेज की भी जरूरत नहीं होगी। स्पुतनिक V के ट्विटर एकाउंट पर जारी बयान में कहा गया कि वैक्सीन का समर्थन और वैश्विक स्तर पर मार्केटिंग कर रहे हेटेरो और रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (RDIF) ने 2021 की शुरुआत में भारत में स्पुतनिक V का उत्पादन शुरू करने की योजना बनाई है। बयान में यह भी कहा गया है कि भारत में दूसरे और तीसरे फेज का ट्रायल जारी हैं।

ट्रंप का एलान- इलेक्टोरल कॉलेज की घोषणा के बाद ही छोड़ूंगा व्हाइट हाउस

वर्तमान में वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल बेलारूस, यूएई, वेनेजुएला और अन्य देशों में चल रहे हैं।  हैदराबाद स्थित डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरी भारत में इसके फेज दो और तीन ट्रायल हो रहा है। डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड ने कहा है कि भारत में मार्च 2021 तक अंतिम चरण का ट्रायल पूरा हो जाएगा। रूसी अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से रूस द्वारा दिसंबर में दूसरे देशों को स्पुतनिक V वैक्सीन सीमित मात्रा में मुहैया कराई जाएगी, जबकि जनवरी 2021 में अन्य देशों में प्रमुखता से इसका वितरण किया जाएगा। इसके उत्पादन को बढ़ाने और कीमत को और कम करने का प्रयास जारी है। रूस के लोगों को यह वैक्सीन फ्री में मिलेगी

Exit mobile version