कासरगोड। केरल के मंजेश्वरम के पास एक परिवार के चार सदस्यों की सोमवार देर रात हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान सदाशिव (54), देवकी (55), बाबू (50) और विट्टला (52) के रूप में हुई है।
गया : पार्टी मनाने गए युवक की गोली मारकर हत्या
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में परिवार के एक करीबी रिश्तेदार उदय को हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों ने बताया कि इस मामले की जांच जारी है।