Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अपहृत मासूम की निर्मम हत्या, अपहरणकर्ताओं ने मांगी थी 40 लाख की फिरौती

killing of kidnapped child

killing of kidnapped child

उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में दो दिन पूर्व अपहृत हुए 10 वर्षीय मासूम  की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मासूम का शव गांव से करीब 200 मीटर की दूरी पर बाजरे की करब से बरामद हुआ, लेकिन पुलिस अभी भी अपहरणकर्ताओं के पास तक नहीं पहुंच पाई है।

मासूम का शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने मृतक मासूम के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गई है।

बाइडन युग की शुरुआत से शेयर बाजार में ऐतिहासिक उछाल, सेंसेक्स 50 हजार के पार

पूरा मामला जनपद कासगंज के थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के पिथनपुर गांव का है, जहां दो दिन पूर्व 10 वर्षीय मासूम लोकेश का दिनदहाड़े अपहरण हो गया था। जिसकी सूचना मासूम के परिजनों ने थाने में दी थी, लेकिन इलाका पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। दूसरे दिन अपहरणकर्ताओं ने मासूम के परिजनों के फोन पर 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। उसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था और आनन-फानन में आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे।

तब से लगातार इलाका पुलिस और जिले के अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ लगातार गंगा की कटरी में खाक छान रहे थे। लेकिन उसके बावजूद भी मासूम का कोई पता नहीं चल सका। तभी बुधवार को मासूम का शव गांव से 200 मीटर की दूरी पर एक बाजरा की करब  में रखा मिला। मासूम के मुंह पर टेप लगा हुआ था और उसके हाथ पैर भी बंधे हुए थे।

घर से निकलने से पहले जान ले पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट, चेक करें आज के भाव

इस मामले में आगरा से एसटीएफ की टीम भी पहुंची थी। वह भी लगातार मासूम की बरामदगी के लिए प्रयास कर रही थी लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस मासूम को सकुशल जिंदा बरामद नहीं कर सकी। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि अपहृत बालक का शव बरामद हो गया है। इस मामले में तीन अभियुक्तों के नाम सामने आये हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगा दी गई हैं। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version