Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दवा व्यापारी की गोलियों से भूनकर निर्मम हत्या, इलाके में दहशत, जांच में जुटी पुलिस

Murder

गोली मारकर की हत्या,

मुजफ्फरनगर में आज बेखौफ बदमाशों ने बेहद नृशंस हत्याकांड को अंजाम दिया। कस्बे के मुख्य बाजार में घर में घुसकर दवा व्यापारी की छाती पर 10 गोलियां मारी। 6 बदमाशों ने व्यापारी अनुज कार्नवाल को घेरकर गोलियों से भून डाला। हमलावार तब तक गोली मरते रहे जब तक व्यापारी की मौत नहीं हो गई। इस दुस्साहसिक हत्या करने वाले हमलावार पूरी तरह बेखौफ थे।

सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश घर से बाहर निकलकर बाजार में पहुंचे और वहां दुकानदारों को दुकान बंद कर भाग जाने को कहा। इसके बाद आरोपियों ने मुख्य बाजार में भी कई राउंड फायरिंग की। इस दौरान एक व्यापारी की दुकान के काउंटर में भी गोली मारी गई, जिसके बाद व्यापारी आनन-फानन में शटर डालकर वहां से निकल गए। सूचना पर सीओ सोमेंद्र नेगी और इंस्पेक्टर भोपा संजीव कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से तीन खोखे बरामद किए हैं, जिनमें से दो नाली में और एक गली में पड़ा मिला।

लखनऊ : जातिगत सर्वेक्षण मामले में AAP सांसद संजय सिंह को समन जारी

दवा विक्रेता की हत्या से परिवार के सदस्यों में कोहराम मच गया। साथ ही बाजार में फायरिंग के कारण दुकानदारों में दहशत पसर गई। कस्बा निवासी दवा विक्रेता अनुज कर्णवाल की हत्या के पीछे पुरानी रंजिश अथवा रंगदारी प्रकरण की आशंका जताई जा रही है। दरअसल, जिस तरह अनुज कर्णवाल पर बृहस्पतिवार देर रात हमला किया गया, ठीक उसी तर्ज पर लॉकडाउन से ठीक पहले मोरना के ही आटा कारोबारी पर भी हमला किया गया था। उक्त वारदात का पुलिस अब तक खुलासा कर पाने में नाकाम रही है।

वहीं, पीड़ित परिजनों का कहना है कि घर में घुसे हमलावरों को देखते ही अनुज ने घर के अंदर भागने का प्रयास किया, लेकिन हमलावरों ने उसे पकड़कर सीधे सिर में गोली मार दी। इसके बाद उस पर कई राउंड फायरिंग की गई, जिससे साफ है कि अनुज संभवत: हत्यारोपियों को जानता था। इसके साथ ही आटा कारोबारी पर हमले से जोड़ते हुए अनुज से रंगदारी मांगे जाने की चर्चाएं भी ग्रामीणों द्वारा जताई जा रही है।

शादी के सीजन में आप साड़ी पहनने की सोच रहे हैं तो इन टिप्स को करें फॉलो

दवा विक्रेता की दुस्साहसिक हत्या की सूचना मिलते ही सीओ सोमेंद्र सिंह नेगी और इंस्पेक्टर संजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों से घटना की जानकारी ली। देर रात एसपी देहात नेपाल सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से वार्ता की। हत्यारोपियों को चिह्नित करने के लिए पुलिस कस्बे के मेन बाजार व आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

दवा विक्रेता की हत्या की वारदात से कसबे में दहशत व्याप्त है। पूरे कसबे में सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग अपने घरों में है। बदमाशों के द्वारा की गई फायरिंग से घबराए लोग घरों से बाहर नहीं निकले। जिस कारण घायल अनुज काफी देर तक घर में ही पड़ा रहा। कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया। एसपी देहात नेपाल सिंह का कहना है कि दवा विक्रेता को तीन-चार गोलियां लगी हैं, जिससे साफ है कि हत्यारों का मकसद उसकी जान लेना ही था। परिजन फिलहाल कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं हैं। विभिन्न बिंदुओं पर हत्या की जांच की जा रही है।

Exit mobile version