उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के चिकासी क्षेत्र में आज तड़के कुछ लोगों ने एक युवक की कुल्हाडी से काटकर हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक रिछौरा गांव निवासी केशरी प्रसाद का 35 वर्षीय पुत्र जगदीश घर के दरवाजे के बाहर सो रहा था। रविवार तड़के गांव के ही भानुप्रसाद, ठाकुरदास,सतीश शर्मा ने उसे जबरन उठाकर ले गये और कुल्हाडी से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। जगदीश का शव घर से कुछ दूर पड़ा मिला।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में जगदीश के पित केशरी प्रसाद ने तीन लोगो को नामजद किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।