झांसी के थाना टोढ़ी फतेहपुर क्षेत्र में जाकर रुका। यहां के एक गांव में एक शराब व्यापारी के पुत्र की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही टोढ़ी फतेहपुर समेत कई थानों की पुलिस और सीओ घटना स्थल पर पहुंचे। पूरा गांव देररात तक छावनी में तब्दील हो गया।
थाना क्षेत्र से करीब 14 किमी की दूरी पर स्थित रानापुरा के पास ग्राम छिरौरा में किसी बात को लेकर शराब व्यापारी करन सिंह पटेल के पुत्र लोकेन्द्र से गांव के ही दो लोग खेत से आते वक्त रास्ते में मिल गये और लोकेन्द्र को गुटखा खाने के बहाने रोक लिया। खेत से आ रहे दंपती जब रुक गये तो लोकेन्द्र ने अपनी पत्नि से कहा कि तुम आगे चलो मैं आता हूं।
पत्नि थोड़ा आगे बड़ी तो उसने पति के चिल्लाने की आवाज सुनी। आवाज सुनकर वह पति के पास दौड़कर पहुंची तब तक दोनों गांव के ही हमलावर कुल्हाड़ी से गर्दन पर गहरा घाव करते हुए नहर की तरफ भाग निकले।
आनन-फानन वहां का नजारा देख घबराई पत्नि ने परिजनों को फोन से सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना करीब आठ बजे रात के बाद की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अजमेर सिंह भदौरिया समेत कई थानों की पुलिस बिजौरा गांव जा पहुंची।
सीओ मऊरानीपुर भी मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।