Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सास बहू की गला रेत कर हत्या

Murder

Murder

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के छपरौली क्षेत्र में मंगलवार शाम सास बहू की गला रेतकर हत्या (Murder) कर दी गई। हत्या के संदेह के आधार पर घर के एक सदस्य को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि हलालपुर गांव में दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दरोगा जितेंद्र सिंह अपने बड़े पुत्र धीरज के पास दिल्ली गए हुए थे। घर पर उनका छोटा पुत्र मनीष, उनकी पत्नी सरोज व मनीष की पत्नी वर्षा ही थे।

बताया गया कि मनीष किसी काम से गांव में ही घर से बाहर गया हुआ था, तभी किसी ने घर में घुसकर जितेंद्र की पत्नी सरोज (58) व मनीष की पत्नी वर्षा (28) की गला रेत कर हत्या (Murder) कर दी।

कुछ देर बाद ही पड़ोस की एक महिला किसी काम से उनके घर पर गई। उसने दरवाजा खोला तो वहां सरोज व वर्षा के लहूलुहान शव पड़े हुए थे। शव को देखकर उसकी चीख निकल गई और बाहर जाकर उसने शोर मचा दिया। डबल मर्डर की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई।

सूचना मिलते ही पुलिस व पुलिस के आलाधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे और मनीष को घटना की सूचना दी। मनीष आते ही घर के बाथरूम में घुस गया और आत्महत्या की नीयत से ब्लेड से अपने हाथ पैर पर वार किया। पुलिसकर्मियों ने उसे हत्या के संदेह में हिरासत में ले लिया है।शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मनीष ने अपने हाथ और पैरों पर भी ब्लेड से वार कर आत्महत्या का प्रयास किया था। पुलिस का मानना है कि महिलाओं की हत्या में किसी करीबी का हाथ है और मनीष को भी संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया है। उसे फिलहाल अस्पताल में उपचार के लिये ले जाया गया है। मनीष के स्वस्थ होने के बाद उससे घटना की जानकारी ली जाएगी। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

Exit mobile version