Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पत्नी के मुंह में LPG पाइप लगाकर की निर्मम हत्या, गांव भाग रहे आरोपी पति गिरफ्तार

murder

murder

मध्यप्रदेश के इटारसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब एक यात्री को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया।

दरअसल यह आरोपी मुम्ब्रा में अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर अपनी लड़की को लेकर फरार हो गया था, जिसकी मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने इस आरोपी को इटारसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक्सप्रेस ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया।

मुम्ब्रा पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस निरीक्षक मधुकर कड ने बताया कि मुम्ब्रा की जीवन बाग बुरहानी इमारत में रहने वाले सदफ और शाहनवाज का प्रेम विवाह हुआ था और पिछले कुछ दिनों से दोनों में झगड़े हो रहे थे, 1 सितंबर को भी झगड़ा हुआ और फिर शाहनवाज सैफी ने पहले अपनी बीवी सदफ सैफी को कुछ नशीली दवाएं खिलाईं फिर उसकी हत्या कर फरार हो गया।

किसान खुश है मगर उनके नाम पर दलाली करने वाले परेशान हैं : सीएम योगी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सदफ के बेहोश हो जाने के बाद उसके बदन को भी शाहनवाज ने कई जगह जला दिया और फिर रसोई गैस की पाइप सदफ के मुंह में लगाकर बाहर से घर का दरवाजा बंद कर अपनी दो साल की बेटी को लेकर भाग गया। हत्या के बाद शाहनवाज अपने गृह क्षेत्र यूपी के मुरादाबाद के लिए एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर फरार हो रहा था।

मुम्ब्रा पुलिस को जब इस घटना की जानकारी मिली, तब उन्होंने सदफ की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं शाहनवाज की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की तो पाया कि वो मध्यप्रदेश के इटारसी रेलवे स्टेशन पर है, फिर मुम्ब्रा पुलिस ने इसकी सूचना इटारसी आरपीएफ को दी और ऐसे शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया गया।

Exit mobile version