Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रिटायर्ड अध्यापक की मंदिर परिसर में निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

सीतापुर। जिले के महोली के सेवानिवृत्त अध्यापक की मंदिर परिसर में धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

सीतापुर के पुलिस अधीक्षक आर पी सिंह ने शनिवार को बताया कि थाना महोली के सोनारण टोला में रहने वाले सेवानिवृत्त अध्यापक कमलेश चन्द्र मिश्र (68) शुक्रवार शाम को गांव के बाहर बने मंदिर में पूजा करने गये थे। रात्रि करीब बारह बजे तक वापस नहीं आये, तो परिजनों ने जाकर देखा तो मंदिर के पास गिरे हुये थे जिनके शरीर पर धारदार हथियार के चोट के निशान थे। जिन्हे तत्काल अस्पताल ले जाया गया और रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- कमलनाथ और दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश के सबसे बड़े गद्दार

उन्होंने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी एवं क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में चार टीमों का गठन कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है और अब तक की जांच से प्रथम दृष्टया यह पाया गया कि घटना में तंत्र मंत्र एक कारण हो सकता है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसी जानकारी मिली है कि मुकेश शुक्ला नामक व्यक्ति मिश्र के तंत्र मंत्र विद्या में सहयोग करता था और उनसे इसकी शिक्षा भी ले रहा था। अधिकारी ने बताया कि जांच में यह भी जानकारी मिली है कि शुक्ला के सौतेले भाई प्रवीण शुक्ला को इस बात की आशंका थी कि मुकेश तंत्र मंत्र के द्वारा उनके या उनके परिवार को कोई क्षति न कर दे।

मायावती बोलीं-सरकार अपने शाही खर्च में कटौतीकर सरकारी व प्राइवेट स्कूलों फीस माफ करे

उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी मिलने के बाद मुकेश तथा उसके भाई प्रवीण को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version