Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Ruturaj Gaikwad ने रच दिया इतिहास, जीता Orange Cap

नई दिल्ली। CSK ने 15 अक्टूबर को दुबई में खेले गए फाइनल मैच में KKR को 27 रन से मात दी. इसी के साथ महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में CSK ने चौथा IPL खिताब अपने नाम किया। चेन्नई के सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ इस सीजन ऑरेंज कैप अपने नाम करने में कामयाब रहे। रितुराज गायकवाड़ ने 16 पारियों में 45.36 की औसत से 635 रन बनाए। इस सीजन रितुराज गायकवाड़ ने 64 चौके और 23 छक्के भी जड़े। गायकवाड़ ने 24 साल 257 दिन की उम्र में ऑरेंज कैप अपने नाम की। इसी के साथ यह बल्लेबाज सबसे कम उम्र में ऑरेंज कैप जीतने वाला खिलाड़ी बन गया।

टीम इंडिया को मिला नया कोच, T20 विश्व कप के बाद राहुल द्रविड़ संभालेंगे पद

IPL 2021 के टॉप 5 बल्लेबाज

635 रन – रितुराज गायकवाड़

633 रन – फाफ डुप्लेसिस

626 रन – केएल राहुल

587 रन – शिखर धवन

513 रन- ग्लेन मैक्सवेल

रितुराज गायकवाड़ आईपीएल में ऑरेंज कैप जीतने वाले पांचवें भारतीय हैं। उनसे पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर, रॉबिन उथप्पा, विराट कोहली और केएल राहुल ने किया था।

IPL में आरेंज कैप जीतने वाले भारतीय

2010 – सचिन तेंदुलकर

2014 – राबिन उथप्पा

2016 – विराट कोहली

2020 – केएल राहुल

2021 – रितुराज गायकवाड़

सलामी बल्लेबाज फॉफ डू प्लेसिस (86) रनों की शानदार पारी के बाद शार्दुल ठाकुर (3/38) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर चेन्नई ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में केकेआर को 27 रनों से हराकर चौथी बार इस टूनार्मेंट का खिताब अपने नाम किया।

Exit mobile version