दुनिया भर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। पूरी दुनिया इससे लड़ने की कोशिश कर रहा है। बता दे कोरोना का असर खेल और खिलाड़ियों पर भी पड़ा है, कुछ तो मजबूरी में दूसरे काम की तलाश में भी लगे हैं। जिसमें अब जिम्बाब्वे के क्रिकेटर रेयान बर्ल का भी नाम शामिल हो गया है। रेयान बर्ल ने अपने फटे जूतों की तस्वीर शेयर की और साथ ही किसी स्पॉन्सर के ना होने की बात कही। कुछ ही घंटों में उन्हें मदद मिल गई और प्यूमा क्रिकेट ने उन्हें स्पॉन्सर करने का वादा कर दिया है।
बर्ल इस समय आर्थिक तंगी के शिकार थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फटे जूतों को चिपकाते हुए एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में उनके फटे जूतों के साथ ग्लू स्टिक भी रखी है। उन्होंने लिखा, ऐसा हो सकता है क्या कि हमें भी स्पॉन्सर मिल जाए ताकि हमें हर सीरीज के बाद जूतों को ऐसे चिपकाना ना पड़े।
‘नज़र 2’ फेम मोनालिसा ने हॉट अंदाज में बुक पढ़ते हुए साझा किया फोटो
जिसके बाद ही Puma Cricket ने रेयान बर्ल को स्पॉन्सर करने का वादा किया है। रेयान बर्ल के ट्वीट पर ही प्यूमा क्रिकेट ने रिप्लाई किया और उन्हें स्पॉन्सर करने का भी वादा कर दिया। उसके आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया गया है- आपको ग्लू अलग रखने का वक्त आ गया है। हम आपको कवर करेंगे। जिसके बाद बर्ल ने कंपनी को धन्यवाद दिया है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण क्रिकेट सीरीज आयोजित नहीं हो पा रही हैं। ऐसे में जिम्बाब्वे जैसे छोटे देश के खिलाड़ियों के सामने भी आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।