Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

श्रद्धालुओं के लिए खुला सबरीमाला मंदिर, सिर्फ 250 लोगों को मिलेगा प्रवेश

सबरीमाला मंदिर sabarimala temple reopens

सबरीमाला मंदिर

धर्म डेस्क। लगभग पिछले 6-7 महीने से पूरा देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है। इस महामारी के कारण लंबे समय से बंद रहने के बाद केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। दर्शन के दौरान दौरान भक्तों को कई नियमों का पालन करना पड़ रहा है। मंदिर प्रशासन ने रोजाना सिर्फ 250 लोगों को ही अंदर आने की अनुमति दी है।

बता दें कि सबरीमाला मंदिर में श्रद्धालु 21 अक्टूबर तक पूजा-अर्चना कर सकेंगे। जिन्होंने मास्क पहना होगा और कोविड-19 नहीं होने से संबंधित जांच रिपोर्ट साथ में होगी, उन्हें ही मंदिर के अंदर प्रवेश मिलेगा।

बता दें कि देश में मार्च महीने में लॉकडाउन के बाद पहली बार इस मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोला गया है। मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों ने डिजिटली बुकिंग भी कराई।

इसके साथ ही मंदिर प्रशासन की एक और महत्वपूर्ण गाइडलाइन है कि 10 से 60 साल के उन लोगों को ही मंदिर में प्रवेश मिलेगा, जिनके पास स्वस्थ होने से संबंधित चिकित्सा प्रमाणपत्र होंगे। कोरोना के कारण श्रद्धालुओं को ठहरने की अनुमति नहीं है।

Exit mobile version