Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और अब सबका प्रयास, PM मोदी ने दिया नया मंत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र में एक और पंक्ति जोड़ते हुए सब का प्रयास की बात कही।

प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से 75वें स्वतंत्रता दिवस पर कहा कि संकल्प परिश्रम और पराक्रम की पराकाष्ठा बिना अधूरा रहता है। उन्होंने कहा, “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास इसी श्रद्धा के साथ हम सब जुड़े हुए हैं। आज लाल किले से वह आवाहन करते हैं कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सब का प्रयास हमारे लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।”

लाल किले से पीएम मोदी ने दिया नया मंत्र, बोले- “यही समय है, सही समय है”

उन्होंने कहा कि देश की विकास यात्रा में एक नया समय आ गया है। देश आज नए सिरे से स्वयं को परिभाषित कर रहा है और नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ रहा है। आज से शुरू होकर अगले 25 वर्षों की यात्रा भारत के सृजन का अमृत काल होगी। अमृत काल में हमारे संकल्प की सिद्धि आजादी के 100 वर्ष तक हमें ले जाएगी।

सीएम योगी ने विधानसभा प्रांगण में किया ध्वजारोहण, क्रांतिकारियों का किया नमन

उन्होंने कहा कि भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए भारत के सामर्थ्य का सही इस्तेमाल जरूरी है इसके लिए किसी भी वर्ग को क्षेत्र को पीछे नहीं रहने दिया जा सकता। हमें उनका हाथ पकड़ना होगा।

मोदी ने कहा कि हमें अब सैचुरेशन की ओर बढ़ना होगा। इसका अर्थ है कि हर गांव में सड़क हो, हर परिवार का बैंक खाता हो, सभी के पास आयुष्मान भारत का कार्ड हो और सभी पात्र व्यक्तियों तक उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन पहुंचे।

Exit mobile version