Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टूट गई साबरी ब्रदर्स की जोड़ी, प्रसिद्ध कव्वाल फरीद साबरी का निधन

Farid Sabri passed away

Farid Sabri passed away

देश के जानी-मानी कव्वाल जोड़ी साबरी ब्रदर्स के फरीद साबरी का बुधवार सुबह जयपुर में निधन हो गया। फरीद साबरी बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे। फरीद साबरी बॉलीवुड की कई फिल्मों में मशहूर गानों को अपनी आवाज दे चुके हैं।

साबरी ब्रदर्स कव्वाल पार्टी की जोड़ी उस समय टूट गई जब बुधवार को कव्वाल पार्टी के फरीद साबरी का 60 वर्ष की उम्र में इंतकाल हो गया। फरीद साबरी राजधानी जयपुर के चार दरवाजा इलाके के रहने वाले थे। वे निमोनिया से पीडि़त थे।

सलमान के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी, फिल्म राधे की रिलीज डेट आई सामने

हालत गंभीर होने के कारण बुधवार को उनका निधन हो गया। जैसे ही उनके चाहने वालों को उनके निधन की खबर मिली, लोग अपने दुख का इजहार करने लगे।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर उन्हें जयपुर के घाट गेट इलाके में स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को जयपुर के घाट गेट इलाके में स्थित उनके पुश्तैनी मकान लाया गया।

सोनू के बाद साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी भी आए लोगों की मदद के लिए आगे

मशहूर सूफी कव्वाल सईद साबरी के दोनों बेटों फरीद साबरी और अमीन साबरी को साबरी ब्रदर्स के रूप में पहचान मिली थी। फिल्म हीना में गाए देर ना हो जाए कहीं देर ना हो जाए कव्वाली से दोनों भाइयों ने बॉलीवुड में भी खास मुकाम हासिल किया था। फरीद साबरी जोड़ी में अमीन से बड़े थे। साबरी ब्रदर्स वतन परस्ती का जोश भरने के लिए कव्वाली किया करते थे।

Exit mobile version