नई दिल्ली। ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले टीम इंडिया के पू्र्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के 13वें मुकाबले में तूफानी फिफ्टी लगाई है। दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ उन्होंने 30 गेंदों में चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया है। सचिन ने 37 गेंदों में नौ चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव यूपी विधानसभा चुनाव का होगा दर्पण : अनुप्रिया पटेल
इस मैच की कमेंटरी कर रहे कमेंटेटर इतना गदगद हो गए कि उन्होंने कहा कि ‘भगवान’ कभी संन्यास नहीं लेते। दक्षिण अफ्रीका के जोंडेकी ने उन्हें 12.6 ओनर में अपना शिकार बनाया। दूसरे विकेट के लिए सचिन और एस बद्रीनाथ के बीच 95 रनों की साझेदारी हुई। बता दें कि 14वें ओवर में बद्रीनाथ 42 रन पर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए।