Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम अशोक गहलोत से पहली बार मिले सचिन पायलट, देखें video

सीएम अशोक गहलोत से मिले सचिन पायलट

सीएम अशोक गहलोत से मिले सचिन पायलट

जयपुर। राजस्थान में सचिन पायलट की नाराजगी दूर होने के बाद से अशोक गहलोत सरकार पर संकट टल गया है। ऐसे में 14 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में गहलोत सरकार के विश्वास मत पर मुहर लगना तय है।सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट, पहले मुस्कुराए और फिर हाथ मिलाया । कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सीएम अशोक गहलोत से उनके आवास पर मुलाकात की है। यह बैठक राजस्थान विधानसभा के विशेष सत्र से पहले हो रही है।

 

राजस्थान विधानसभा के विशेष सत्र से पहले गुरुवार को सचिन पायलट कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर पहुंचे। पिछले एक महीने से राजस्थान में जारी सियासी संकट के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनकी यह पहली मुलाकात है।

उल्लेखनीय है कि सचिन पायलट व कांग्रेस के 18 अन्य विधायक मुख्यमंत्री गहलोत के नेतृत्व से कथित तौर पर नाराज थे और वे 10 अगस्त को नई दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात के लगभग एक महीने बाद जयपुर लौटे हैं। राजस्थान में लगभग एक महीने से जारी राजनीतिक घटनाक्रम के बीच विधानसभा का सत्र 14 अगस्त से शुरू हो रहा है।

बता दें कि राजस्थान विधानसभा में बीजेपी के पास नंबर नहीं है। इसके बावजूद गुरुवार को पार्टी ने ऐलान किया है कि वह राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे।

Exit mobile version