इटावा। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh) के निधन पर राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने शनिवार को उनके पैतृक गांव सैंफई में श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री यादव (Mulayam Singh) का 10 अक्टूबर को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। उनके पैतृक गांव सैंफई में श्री यादव का अंतिम संस्कार किया गया था। पायलट ने सैंफई स्थित श्री यादव के पुश्तैनी आवास पर जाकर उनके पुत्र और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रकट की।
बाद में संवाददाताओं से पायलट ने कहा कि श्री यादव ने उत्तर प्रदेश और देश की राजनीति में अमिट छाप छोड़ी थी। पायलट ने उन्हें समाजवाद को पुनर्परिभाषित करने का श्रेय देते हुए कहा कि श्री यादव के निधन से न सिर्फ सपा को बल्कि देश की राजनीति को काफी क्षति हुयी है।