Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सचिन पायलट बोले- विधानसभा उपचुनाव में देश को बांटने वाली ताकतों को परास्त करें

सचिन पायलट Sachin Pilot

सचिन पायलट

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने केंद्र सरकार के कृषि संशोधन कानूनों को किसानों पर घातक प्रहार बताया है।

बता दें कि मध्यप्रदेश में होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव में प्रचार करने आए पूर्व केंदीय मंत्री पायलट ने मंगलवार को मौजूदा केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने कृषि कानूनों में जो संशोधन किया है, वह किसानों के ऊपर घातक प्रहार है।

आईपीएल में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर लिमिटेड ओवर सीरीज में होंगे राहुल उप-कप्तान

उन्होंने कहा कि मंडी बंद, हाट बंद, मजदूरी बंद और समर्थन मूल्य बंद हो जाएगा तो यह किसानों के लिए घातक साबित होगा। कांग्रेस नेता पायलट ने शिवपुरी जिले की पोहरी और करैरा विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मप्र में शिवराज सरकार पिछले दरवाजे से सरकार में आ गई है, लेकिन लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताकत जनता होती है। उसी के पास नेताओं को वोट मांगने के लिए आना पड़ता है।

हाफसेंचुरी के बाद मनदीप ने कहा- पापा हमेशा चाहते थे कि मैं नॉटआउट रहूं

इसलिए इस विधानसभा उपचुनाव में जनता सोच-समझकर निर्णय करें। देश को बांटने वाली ताकतों को परास्त करें। उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए कहा कि यही पार्टी है। जो देश की आजादी के पहले से जनहित व देशहित में काम कर रही है।

 

Exit mobile version