कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने शुक्रवार को दिल्ली के एम्स में डॉक्टर्स से चेकअप कराया है।
उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी है, लेकिन लंग्स में कुछ इन्फेक्शन हो गया है। लिहाजा अब दिल्ली एम्स के डॉक्टर ही उनका इलाज करेंगे।
आपको बता दें कि कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट 12 नवंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और इसके बाद वह अपने जयपुर निवास पर ही रह रहे थे।
तेज रफ्तार बस ने किशोर को कुचला, आक्रोशित भीड़ ने बस में लगाई आग
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने 12 नवंबर को ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी।
उन्होंने लिखा था,’ मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जो भी लोग पिछले दिनों में मेरे संपर्क में आए हों, कृपया अपना परीक्षण करवा लें. मैं डॉक्टर की सलाह ले रहा हूं और जल्द ठीक होने की उम्मीद है।