नई दिल्ली| अंतिम ओवर में आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत शारजाह में रविवार को खेले जा रहे आईपीएल 2020 के एक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब के स्कोर को 223 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले निकोलस पूरन ने अपनी करिश्माई फील्डिंग से सबको हैरत में डाल दिया।
इस वक्त बल्लेबाजी कर रहे थे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन, जबकि गेंदबाजी की कमान संभाल रहे थे मुरुगन अश्विन और ओवर चल रहा था आठवां।
राहुल तेवतिया बोले – खराब खेल कर भी खुद पर भरोसा था
इस ओवर की चौथी गेंद को सैमसन ने छक्के के लिए खेल दिया, लेकिन बाउंड्री पर तैनात निकोलस पूरन ने गजब की फूर्ती दिखाते हुए हवा में छलांग लगाई और गेंद को जो कि करीब-करीब बाउंड्री के पार जा चुकी थी, को वापस मैदान पर फेंक दिया। और इस तरह से उन्होंने टीम के लिए चार महत्वपूर्ण रन बचाए।
केविन पीटरसन ने इसकी तारीफ करते हुए कहा, “मैंने टी20 खेल में इससे बेहतरीन फील्डिंग अब तक नहीं देखी है।”